एक हफ्ते में बेकाबू हुआ सोना: 14 से 24 कैरेट तक सभी रेंज में भारी तेजी

ईरान-इजरायल संघर्ष का असर, सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई परनई दिल्ली | 15 जून 2025ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध के हालात से एक बार फिर दुनिया में तनाव का माहौल बन गया है। इसका सीधा असर ग्लोबल इकॉनमी और निवेश बाज़ारों पर देखा जा रहा है। सुरक्षित निवेश के रूप में पहचाने जाने वाले सोने (Gold) के दाम में जबरदस्त उछाल आया है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट गोल्ड ने ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम का स्तर पार कर लिया है। वहीं घरेलू बाजार में भी सोने के दाम लगातार चढ़ रहे हैं।IBJA की रिपोर्ट के अनुसार:

6 जून 2025 को 24 कैरेट गोल्ड: ₹98,163/10 ग्राम

13 जून 2025 को 24 कैरेट गोल्ड: ₹99,060/10 ग्राम➡ एक हफ्ते में ₹897 की बढ़ोतरीअन्य कैरेट गोल्ड रेट (13 जून 2025):22 कैरेट – ₹96,680 / 10 ग्राम20 कैरेट – ₹88,160 / 10 ग्राम18 कैरेट – ₹80,240 / 10 ग्राम14 कैरेट – ₹63,890 / 10 ग्रामविशेषज्ञों का मानना है कि जब तक भू-राजनीतिक हालात सामान्य नहीं होते, तब तक सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। निवेशकों को सतर्क रहते हुए निर्णय लेने की सलाह दी जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *